कलेक्टर ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक

सूरजपुर/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला  प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा ।
   
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने नए वर्ष आगमन को देखते हुए कहा कि  जिले में कानून व्यवस्था  एवं सुरक्षा के इंतज़ाम लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित रूप में सख्त कार्यवाही करें।
       इसके अलावा उन्होंने नव वर्ष को देखते हुए पर्यटन स्थलों का विशेष रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने  विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण कर कानून व्यवस्था का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

  • Related Posts

    आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण अधिकारी के विरुद्ध रिक्त पद  हेतु मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

    सूरजपुर/प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए नोडल क्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत संचालित आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण अधिकारी के विरूद्ध रिक्त पद हेतु एक वर्ष के लिए फिटर एवं प्लंबर व्यवसाय/विषय में मेहमान प्रवक्ता के रूप में कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 तक है। आवेदन संबंधित जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

    सूरजपुर/ कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए आमजनों के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।  कलेक्टर ने बैठक में फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, वन अधिकार पट्टा आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने धान खरीदी, अवैध धान पर कार्यवाही और रकबा समर्पण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार

    विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति से कर रहे हैं काम : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति से कर रहे हैं काम : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    नवाचारः विभिन्न विद्यालयों में 8 दिवसीय ए.आई. और चैट जीपीटी कार्यशाला का किया गया आयोजन

    नवाचारः विभिन्न विद्यालयों में 8 दिवसीय ए.आई. और चैट जीपीटी कार्यशाला का किया गया आयोजन

    राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में आयोजित किये जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम

    राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में आयोजित किये जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम

    दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिये जिले के वेबसाइट से करें रजिस्ट्रेशन

    दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिये जिले के वेबसाइट से करें रजिस्ट्रेशन

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई