सुशासन सप्ताह अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों में किए जा रहे विशेष आयोजन
सूरजपुर/ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर राज्यभर में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में भी कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में विभागों के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न भागों में स्थित अमृत सरोवरों में पौधारोपण कार्यकम आयोजित किया गया। साथ विभिन्न भागों में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस सुशासन सप्ताह के दौरान जिले के जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत तारकेश्वरपुर के साप्ताहिक बाजार में सरपंच एवं स्वच्छाग्रही दीदीयों के द्वारा सामूहिक श्रमदान कर साफ सफाई किया गया और स्वच्छता का संदेश जन जन को दिया गया। इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार हम अपने आसपास के स्थलो को साफ सुथरा कर सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कलेक्टर के निर्देशानुसार एव जिला सीईओ और जनपद पंचायत भैयाथान सीइओ के मार्गदर्शन से जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत कटिंदा में ग्रामीणों की जन भागीदारी के साथ श्रम दान किया गया एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण को और बेहतर करने के लिए हो रही समस्याओं के बारे में स्वच्छग्राही दीदियों से विस्तार से चर्चा किया गया। इस सुशासन सप्ताह के दौरान स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कलेक्टर की उपस्थिति में जन समस्या निवारण शिविर करौटी ब में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा स्वच्छता हेतु शपथ लिया गया।