फोटो प्रदर्शनी से नागरिकों तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*
सूरजपुर/ जिला संयुक्त कार्यालय के प्रागंण में “सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ पर आधारित जिले के विकासमूलक फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन जिले के नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक वर्ष पूरा होने पर जिला कार्यालय परिसर में ’’सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ के थीम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। फोटो प्रदर्शनी का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाना है। इसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं की लाभ और उनके क्रियान्वयन की तस्वीरों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही जिला कार्यालय में आने वाले नागरिकों को योजनाओं से संबंधित पत्रिकाओं और जन मन का वितरण भी किया गया।