गरीबों और किसानों के रक्षक वीर नारायण सिंह की गाथा अमर रहेगी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

बलिदान दिवस पर राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस पर राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, आदिमजाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद वीर नारायण सिंह के मातृभूमि के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सोनाखान के ज़मींदार परिवार से थे लेकिन उन्होंने आदिवासियों, किसानों और गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी। स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे।उन्होंने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए अनाज गोदाम से अनाज निकालकर गरीबों में बांट दिए। उन्होंने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। गरीबों और किसानों के रक्षक के रूप में उनकी गौरवगाथा सदैव अमर रहेगी।

  • Related Posts

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    *सूरजपुर/ * विगत दिवस खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम के अधिकारियों द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध धान को लेकर कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में बलंगी से 62 बोरी वजन लगभग 25 क्विंटल अवैध धान रात्रि  में राजेश जायसवाल द्वारा  लाया जा रहा था। खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राजेश जायसवाल से उक्त अवैध धान की जप्ती की गई।

    मितानिनों के साथ हुए वाद विवाद पर जांच समिति गठित

    सूरजपुर/  जिले में मितानिनों के द्वारा किए गए हड़ताल की समाप्ति  की सूचना देने 20 दिसंबर को 30-40 मितानिन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- सूरजपुर में पहुंचने पर आवक-जावक प्रभारी श्री वाई.जे. लकडा, लेखापाल के साथ वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मितानिनों से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए डॉ गरिमा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय सूरजपुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यों का टीम गठित कर विभागीय जांच संस्थित करते हुये पाच दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जांच समिति के द्वारा जॉचोपरान्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    मितानिनों के साथ हुए वाद विवाद पर जांच समिति गठित

    मितानिनों के साथ हुए वाद विवाद पर जांच समिति गठित

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

    महेश गागड़ा बने ‘छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ’ के नए प्रदेश अध्यक्ष: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

    महेश गागड़ा बने ‘छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ’ के नए प्रदेश अध्यक्ष: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

    बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

    बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात