जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ समापन
जिले के कलाकार राज्य स्तर युवा उत्सव प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
सूरजपुर/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन सूरजपुर में किया गया। युवा महोत्सव के आयोजन हेतु सर्वप्रथम जिले के 6 विकास खण्डों में 28 नवंबर 2024 को रामानुजनगर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, ओडगी, सूरजपुर एवं भैयाथान में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव संपादित की गई, जिसमें विकासखण्ड से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कलाकारों ने भाग लिया। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 20 दिसंबर को की गई, जिसमें सभी विकास खण्डों से आये प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जो कि 12 से 14 जनवरी 2025 को होनी है। जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का समापन मंगल भवन सूरजपुर में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ किया गया। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों से चयनित प्रतिभागी कलाकारो ने आकर अपनी कला का प्रदर्शन किया, मंगल भवन में दर्शको की अपार भीड उपस्थित रही। दर्शकगण प्रतिभागी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमते हुये दिखे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के 15 से 29 आयु वर्ग तक इस आयोजन में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण आदि विधायें सम्मिलित रही। जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 10 खेल विधा सम्मिलित था, जिसमें एथलेटिक्स (100 मी., 400 मी. दौड़, तवा फेंक) खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन (सिंगल्स एवं डबल्स), वॉलीबाल, कुश्ती (50 व 53 किग्रा), बास्केटबाल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग (अंडर-18 हेतु 40 एवं 45 किग्रा तथा 18 से अधिक आयु वर्ग हेतु 45 व 49 किग्रा) एवं रस्साकस्सी शामिल रहा। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों 09 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष हेतु निर्धारित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केवल युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागी ही भाग ले पायेंगे।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्व विजय सिंह तोमर छ.ग. राज्य युवा आयोग, जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदिनी साहू, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, डीएसपी क्राइम ब्रांच श्री राम श्रृंगार यादव, श्री शरद मिश्रा, नगर महामंत्री, विकास शुक्ला, सौरभ मिश्रा मनीष सिंह, श्री सत्य नारायण जायसवाल, श्रीमती गीता
जायसवाल जिला पंचायत सदस्य मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में माईक संचालन श्री सीमांचल त्रिपाठी एवं श्रीमती निशा सिंह के द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्री के. के. पुरी, श्रीमती प्रभा मिंज, नासिर खान, मुकेश त्रिपाठी, दीपक पटेल, रहे तथा जिला स्तरीय आयोजन के सफल संचालन में नोडल अधिकारी बी.ई.ओ. श्री सुनील पोर्ते, सहा. नोडल अधिकारी श्री शरदेन्दु शुक्ल, तिर्की, श्री हर्शनारायण शर्मा, श्री सुदर्शन राम राजवाडे, श्री प्रमोद कुमार, श्री दिनेश साहू, राज लाल प्रजापति, श्री सहदेव राम रवि.श्री गोतम शर्मा, श्री गिरीश गोगिया, रामेन्द्र साहू, महेश दोहरे, जी.पी.गेदले, बालेन्द्र साहू, प्रभाशंकर, मनुव्यर असारी, मुकेश त्रिपाठी, दिपक पटेल, दयासिंह उइके, सुनील कुमार गुप्ता, रामचन्द्र सोनी, श्रीमती शोभना बापु, श्रीमती सरीता राजवाडे, राम यादव, महेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, बहादूर पण्डो, राजीव साहू सहित नगरपालिका सूरजपुर, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि का विशेष सहयोग रहा है।