सूरजपुर/ शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहार पुर के द्वारा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के दिशा निर्देश और संचालन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवां दिन का बौद्धिक परिचर्चा , शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता भगत के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथियों योगेंद्र पटेल, उप सरपंच कांतिपुर,राम प्रताप में सम्पन्न हुआ, 26 नवंबर से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर में बौद्धिक परिचर्चा में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शामिल होकर शिवरात्रियों और उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और ग्रामीण जनता के बीच अपने विचार रखें और उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही कि आप लोग ग्राम पंचायत का डाटा कलेक्शन कर रहे हैं उसमें एक बात और शामिल करिए कि हर परिवार में स्वास्थ्य संबंधी क्या समस्या है उसे आप लोग बताएं और उसे हम लोग आगे आपकी समस्या के समाधान के लिए बढ़ाने का प्रयास करेंगे इस प्रकार आज के बौद्धिक परिचर्चा में बहुत ही महत्वपूर्ण बातों को लेकर के चर्चा हुई जिसमें मेरा युवा भारत और डिजिटल साक्षरता के लिए युवा इन विषयों पर चर्चाएं की गई कि आप हमेशा युवा कैसे रह सकते हैं और वेब सीरीज से बचते हुऐ अच्छाइयों को ग्रहण करें, मंच का संचालन शिवरारथी नायक और नायिका सुनील गुप्ता और सीता सिंह के द्वारा किया गया। कई शिवरार्थियों ने परिचर्चा में अपने विचार रखे, इस कार्यक्रम में आम जनता और स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।