सूरजपुर/ श्री गोविन्द नारायण जांगडे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, के मार्गदर्शन में आज श्री आनंद प्रकाश वारियाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य में शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। शिविर में महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य, थाना प्रभारी रामानुजनगर उपस्थित रहे। शिविर में श्री वारियाल ने विधिक सेवा दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय निःशुल्क पहुंचे न्याय पाना भारत के हर व्यक्ति का अधिकार है, यदि आप अपना प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहते है या आपका कोई प्रकरण न्यायालय में लम्बित है तो आपकी गरीबी आप को न्याय दिलाने में रूकावट नहीं होगी क्योकि तहसील स्तरीय न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक निःशुल्क न्याय दिलाने हेतु विधिक सेवा समितियों कार्य कर रही हैं। निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर प्रत्येक जिला न्यायालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यालय संचालित हैं जहां किसी भी प्रकार की कानूनी सेवा या सहायता के लिए जाया जा सकता है। उन्होने आगे बताया कि अब न्याय तक पहुंच को आसान बनाने के लिए आनलाई आवेदन प्रस्तुत करने की व्यवस्था भी है आप नालसा के वेबसाईट या टोल नम्बर 15100 के माध्यम से घर बैठे भी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आगे उन्होने आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तार से जानाकारी देते हुए बताया की किसी की फोटो एडीट कर किसी को भेजना या मोबाईल से किसी को धमकाना सोसल मिडिया या अन्य माध्यमों से किसी का पीछा करना अपराध की श्रेणी में आता है। मोबाईल / इंटरनेट के माध्यम भेजे गये फोटो विडियो या एसएमएस अपने मोबाईल से डिलीट करने से खत्म नही होते वह सर्वर मे सेव होते है जिसे जब चाहे निकाला जा सकता है इसलिए मोबाईल का उपयोग बड़ी सावधानी से करनी चाहिए मोबाईल का उपयोग पढ़ाई या अच्छी जानकारी प्राप्त करने का अच्छा साधन है। आगे उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, बाल श्रम अधिनिय, बाल विवाह अधिनियम, नशा उन्मूलन, शिक्षा का भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान आदि उपस्थि विद्यार्थीगण न्यायाधीश श्री वारियाल से कई सारी सवाल पुछे और अपने जवाब प्राप्त किये। शिविर में अधिकार मित्र श्री बृजवासी सिंह, रोहित राजवाडे, सत्य नारायण सामिल रहे। वहीं आज “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर शा. उ. मा. विद्यालय बिहारपुर, हाई स्कूल कालामांजन, हाई स्कूल लॉची, ग्राम पंचायत चितकबहरा, ग्राम पंचायत दवनकरा, ग्राम फाटकपारा, ग्राम सिराई में अधिकार मित्र श्री चिरंजीव, सद्दाम हुसैन, पेयम सिंह, अक्षयवर गुप्ता, राम प्रसाद, नितेश साहू, अमन केरकेट्टा, कृष्णकांत, कु० प्रियंका यादव, कांति सिंह, राजिया खान द्वारा उक्त स्थानों पर “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवर पर जागरूता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।