सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में बीते दिवस हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया है। पुलिस हिरासत में आये आरोपी ने जब पूछताछ में हत्या की जो वजह बताई वह चौकाने वाला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दीपावली की रात व जुआ में हार-जीत का दांव लगा रहा था और अपना पूरा पैसा गंवा बैठा। जिसके बाद वह रात में रिवन्द्रनगर में रहने वाले अपने रिश्ते के जीजा गौतम दास के घर पहुंचा। जहां उसका जीजा सो रहा था। पहले उसने अपने जीजा का उठाया और उससे रूपयों की मांग की। संभवत: मृतक जानता था कि यह जुआ खेलने के लिए रूपयों की मांग कर रहा है। जिस पर उसने पैसा देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी मुकेश राजवंशी ने पास में रखे लोहे की टांगी व वाईपर से उस पर जोरदार हमला कर दिया जिससे वह खून से लहूलुहान हो गिर पड़ा और अचेत हो गया। जिसके बाद आरोपी ने बिस्तर के नीचे रखे 1500 रूपए लेकर वहां से भाग खड़ा हुआ। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। शार्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा हत्या लेख किए जाने से पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरूद्ध धारा 227/24 धारा 103(1), 238 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की और संदेह के आधार पर मुकेश राजवंशी पिता निखिल राजवंशी36 वर्ष निवासी ग्राम रविन्द्रनगर, हालमुकाम ग्राम संजयनगर को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या के प्रयुक्त हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
संविदा भर्ती हेतु आवेदनों के संबंध हेतु दावा आपत्ति की निर्धारित अंतिम तिथि 27 दिसम्बर तक
सूरजपुर/जिला खनिज संस्थान न्यास सूरजपुर अंतर्गत विज्ञापन क्रमांक/959/ डीएमएफ / सूरजपुर / 2024, दिनांक 13.02.2024 के माध्यम से लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था। उपरोक्तानुसार कार्यालय द्वारा संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु विज्ञापन उपरान्त आवेदन आमंत्रण की निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों की सामान्य सूची (पात्र/अपात्र) सह दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन दिनांक 20 दिसंबर 2024 को किया गया है। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 20 दिसंबर.2024 से 27 दिसंबर 2024 समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक (शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर) है। समस्त आवेदक संविदा नियुक्ति से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेबसाईट www.surajpur.gov.in का अवलोकन निरंतर करें।