नालंदा परिसर निर्माण के लिए नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 42.56 करोड़ के एमओए पर हुआ हस्ताक्षर

नालंदा परिसर रायगढ़ शहर को एजुकेशन हब बनाने में साबित होगी मील का पत्थर: वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा ज्ञान आधारित समाज निर्माण में नालंदा परिसर की होगी अहम भूमिका

सर्व सुविधायुक्त होगी नालंदा परिसर लाइब्रेरी, 24/7 स्टडी जोन में एक साथ पढ़ सकेंगे 500 से अधिक बच्चे, हजारों किताबों का होगा संग्रह

वित्तमंत्री श्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में रायगढ़ में नालंदा परिसर के निर्माण के लिए रायगढ़ नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 42.56 करोड़ के मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह नालंदा परिसर हमारी नयी पीढ़ी के विकास और रायगढ़ को एजुकेशन हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।वित्तमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना हम सबका सपना है, जिसमें आने वाली पीढ़ी का सक्रिय योगदान होगा और नालंदा परिसर इसके लिए मजबूत बुनियाद तैयार करने का कार्य करेगा। एनटीपीसी के सहयोग से नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने ज्ञान आधारित समाज के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि आने वाला समय ज्ञान पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि 1991 में भारत 266 बिलियन डॉलर से आज 2024 में 3 हजार 700 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनी है, आगे इसका आकार और तेजी से बढ़ेगा। अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से देश में सभी वर्गों को इसका लाभ मिलता है, लेकिन जो समय के साथ ज्ञान अर्जन कर खुद को तैयार करते हैं, उन्हें इसका अधिक लाभ मिलता है। श्री चौधरी ने कहा कि रायपुर में जब से नालन्दा परिसर बना तब से वहां पूरे शहर के छात्र-छात्राएं वहां पढऩे आते हैं। जिसमें से कई यूपीएससी और स्टेट पीएससी में मेंस और इंटरव्यू तक पहुंचे होते हैं। दूसरी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी भी आते हैं, जिससे लाइब्रेरी में शिक्षा के लिए अच्छा इको सिस्टम तैयार होता है। यह ज्ञान आधारित समाज के निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 22 नालंदा परिसर निर्माण को स्वीकृति दी गई है। *ऐसे आया नालंदा परिसर बनाने का विचार*मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि जब वे 12 वीं पास कर के आगे की पढ़ाई के लिए भिलाई गया तो वहां मेडिकल और इंजीनियरिंग आईआईटी की तैयारी के लिए बहुत अच्छा माहौल था लेकिन सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कोई माहौल नहीं था। वहां के बड़े बुक स्टोर्स में भी सिविल सर्विस के किताबों की किल्लत होती थी। गिनती की पुस्तकें मिलती थी। यहां तक की रायपुर में भी ढंग की बुक्स नहीं मिल पाती थी, फिर किताबें ढूंढने दिल्ली गया। वहां एक ही बुक डिपो में सारी किताबें मिल गई। जिससे एहसास हुआ कि यह एक बड़ा अंतर है कि सही किताबें और सही माहौल नहीं मिलने से हमारे प्रदेश में लोग सिविल सर्विस में सलेक्ट नहीं हो पाते हैं। इसके लिए जब वे कलेक्टर बने तो रायपुर में नालंदा परिसर की सोच को साकार किया। जिसका लाभ उठाकर आज सैकड़ों युवा सफलता के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

नवोदय में मिली असफलता से दूसरों के लिए बेहतर करने की सीख मिली* वित्तमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मैं नवोदय की प्रतियोगी परीक्षा में चयनित नहीं हो पाया था। उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाया तो तैयारी सही नहीं थी। आगे जब इस बारे में सोचा तो मेरा लगा कि जीवन में जिस कठिनाई का सामना किए हैं सक्षम होने पर उसका समाधान दूसरों के लिए खोजना चाहिए। दंतेवाड़ा में नन्हे परिंदें प्रोजेक्ट शुरू किया। यहां दूर दराज के बेहद गरीब परिवार और नक्सल प्रभावित परिवारों से बच्चे को सलेक्ट कर लाते थे। उनकी 5 वीं की तैयारी कर नवोदय और सैनिक स्कूल की तैयारी करवाया जाता था। आज कई बच्चे वहां से पढ़कर अपने जीवन में काफी अच्छा कर रहे हैं।

*लाइब्रेरी में होगी ये सुविधाएं* नालंदा परिसर लाइब्रेरी 24/7 स्टडी जोन होगा। जहां 500 से अधिक बच्चे एक साथ पढ़ सकें यह सुविधा होगी। 25 हजार किताबों के संग्रह के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर के ई-बुक एक्सेस करने की भी सुविधा होगी। तीन कॉन्फ्रेंस हाल के साथ कैफेटेरिया भी होगा। सिविल सर्विसेज के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट की तैयारी के साथ मैथ्स ओलिंपियाड के लिए भी किताबें यहां होगी। करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन होगा। 100 से अधिक कंप्यूटर के साथ इंटरनेट के लिए वाईफाई की सुविधा भी छात्रों को यहां मिलेगी। 5 वीं के बाद बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी हेतु एक किड्स स्टडी जोन भी अलग से तैयार होगा। जहां उनके सिलेबस के अनुसार किताबें और स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहेगा।

*3 करोड़ से अधिक के 7 बीटी सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन* वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इसके साथ ही 3 करोड़ 1 लाख 96 हजार रुपये की लागत से 7 बीटी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। जिसमें 34 लाख 97 हजार रूपये की लागत से अधोसंरचना मद से वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 में तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा एवं मालधक्का रोड तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 15 लाख 32 हजार रूपये की लागत से 15 वें वित्त से वार्ड क्रमांक 18 पोस्ट ऑफिस के पीछे ओम मोबाईल से सांसद निवास तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 45 लाख 58 हजार रुपये की लागत से अधोसंरचना मद से वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला स्कूल से पीपल पेड़ तक बीटी रोड़ निर्माण कार्य, 30 लाख रुपये की लागत से अधोसंरचना मद से वार्ड क्रमांक 27 गुरूद्रोण स्कूल से शिशुपाल घर तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 49 लाख 33 हजार रुपये की लागत से अधोसंरचना मद से वार्ड क्रमांक 46 उर्दना में मेन रोड से 6 वीं बटालियन ऑफिस तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 35 लाख रुपये की लागत से अधोसंरचना मद से वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 रियापारा चौक से संबरी स्प्रे पेंटिंग शॉप चांदमारी (रामपुर मेन रोड) तक बीटी रोड निर्माण कार्य तथा 88 लाख 76 हजार रुपये की लागत से 15 वें वित्त से वार्ड क्रमांक 26 एवं 27 जियो मार्ट के सामने से हाऊसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक अतरमुड़ा रोड में बीटी सड़क निर्माण कार्य शामिल है।कार्यक्रम को नेताप्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी व सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया, श्री रमेश भगत, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, ईडी एनटीपीसी श्री अनिल कुमार एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

  • Related Posts

    *महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े*

    *-महतारी वंदन की राशि बच्चों की अच्छी शिक्षा में दे रहा अपना योगदानः सांसद श्री चिंतामणि महाराज *मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों ने जाहिर की खुशी**-मुख्यमंत्री ने सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की**-सुशासन के 01 वर्ष पर जिले के प्रेमनगर और भटगांव में बनाया गया महतारी वंदन सम्मेलन**-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग  सहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 31 करोड़ 88 लाख के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन**

    सूरजपुर/ 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के उपलक्ष्य में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को ग्राम पंचायत स्तर पर एवं विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में भटगांव विधानसभा क्षेत्रातंर्गत फुटबाल ग्रांउड भटगांव में और विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में प्रेमनगर विधानसभा अंतर्गत दुर्गाबाडी परिसर प्रेमनगर में महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फुटबाल ग्रांउड भटगांव के कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग  एवं नगरीय निकाय सहित  विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 31 करोड़ 88 लाख के  निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विभिन्न समूहों द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार को भी संपन्न कराया और उन्हें उपहार भेंट किये।      कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मानित किया जिन्होने राशि का उपयोग स्वयं को एवं अपने परिवार को सशक्त करने में किया है। वृहद सम्मेलन में महिलाओं हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं जैसे कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्साकस्सी एवं मटका दौड आदि। इस आयोजन में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के समस्याओं के निराकरण के लिये शिकायत निवारण स्टॉल एवं छोटे बच्चों व बड़ों के आधार बनाने एवं सुधार कार्य कराने साथ ही पोस्ट आफिस से समन्वय कर सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाने व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल संदर्भ मेला एवं स्वास्थ्य शिविर हेतु स्टॉल लगाये गये हैं। इस सम्मेलन में बहेतर काम कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह तथा स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं महतारी वंदन योजना का लाभ कैसे ले सकते है इस पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन स्कूली बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महतारी वंदन के हितग्राहियों को सम्मानित किया गया।    इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती महतारी वंदन के सभी हितग्राही महिलाओं को दी गई। विष्णु की पाती पाकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की है। जनादेश के वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं से पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि माताओं और बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी की खुशहाली है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। यह आपके भाई की ओर से आपको सादर उपहार है। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैै। आज शासन महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में प्रति माह जो एक हजार रू की राशि हस्तांरित कर रही है, उससे निसंदेह महिलाएं संबल बनी है, उनके आत्मविश्वास में अविश्सनीय बदलाव आया है। जिससे आज वो अपना निर्णय लेने में दूसरों पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा यह योजना महिलाओं के विकास में शासन द्वारा उठाये गए सबसे महत्वपूर्ण बड़ा कदम में से एक है। महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त बनने एवं स्वावलंबी बनने में इस योजन का अहम योगदान है। महिलाओं के कल्याण के लिए शासन द्वारा किए कार्यों को बताते हुए उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 05 महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा तथा आने वाले समय में प्रत्येक ग्राम में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नगर पंचायत  भटगांव अंतर्गत लगभग 01 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने, जागरूकता लाने के साथ इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से लागू  करने के लिए शपथ दिलाई और कहा कि सभी अपने बेटियो का अच्छे से देखभाल करें एवं उनके विवाह 18 वर्ष के पश्चात ही कराए।इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना की राशि से महिलाएं अपनी बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पा रही हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत महिलाएं निश्चित रूप से समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम कभी न गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे। आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और स्वच्छता अभियान को दृढ़ संकल्प के साथ लागू करेंगे।                इस अवसर पर कलेक्टर ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के सम्मान तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुवात शासन  द्वारा किया गया है। योजनांतर्गत प्रतिमाह पात्र विवाहित महिलाओं को 1000/- रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते प्रदाय की जा रही है। जिले में कुल 217862 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से माह दिसम्बर 2024 की स्थिति में 214653 महिलाओं को कुल 20 करोड़ रुपये प्रदाय किया गया है। जिला सूरजपुर मे 01 अप्रैल.2024 से आज तक सुकन्या समृद्धि योजना में कुल 2389 खाते खोले गये हैं भारत शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में निर्धारित 7100 लक्ष्य के विरुद्ध 5764 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।     इस अवसर पर श्री राम सेवक पैकरा ने सभा को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आप सभी महिलाओं के सशक्त बनाने से देश सशक्त और महान बन पाएगा।उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।  कार्यक्रम में श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्रीमती दुर्गा संतोष सारथी सभापति, महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर, श्रीमती सुलोचना पैकरा अध्यक्ष, जनपद पंचायत भैयाथान, श्री मनिहारी लाल पैकरा  अध्यक्ष, जनपद पंचायत ओड़गी, श्री सूरज कुमार गुप्ता  अध्यक्ष, नगर पंचायत भटगांव, श्रीमती विधात्री अखिलेश प्रताप सिंह देव उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत भैयाथान, श्री शिवबालक यादव उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत. ओड़गी, श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, नगर पंचायत भटगांव, श्रीमती अनिता चेरवा सदस्य, जिला पंचायत, श्रीमती सुहागवती राजवाड़े सदस्य, जिला पंचायत, श्री महेश्वर पैकरा सदस्य, जिला पंचायत, श्री गीता जायसवाल सदस्य, जिला पंचायत रमेश गुप्ता, लोकेश पैकरा, माहेश्वरी रजवाड़े व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    *सूरजपुर/ * विगत दिवस खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम के अधिकारियों द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध धान को लेकर कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में बलंगी से 62 बोरी वजन लगभग 25 क्विंटल अवैध धान रात्रि  में राजेश जायसवाल द्वारा  लाया जा रहा था। खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राजेश जायसवाल से उक्त अवैध धान की जप्ती की गई।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े*

    *महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े*

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    मितानिनों के साथ हुए वाद विवाद पर जांच समिति गठित

    मितानिनों के साथ हुए वाद विवाद पर जांच समिति गठित

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

    महेश गागड़ा बने ‘छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ’ के नए प्रदेश अध्यक्ष: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

    महेश गागड़ा बने ‘छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ’ के नए प्रदेश अध्यक्ष: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

    बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

    बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश