यूथ एवं इको क्लब प्रभारी शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
सूरजपुर/ बीआरसी कार्यालय रामानुजनगर में विकासखंड स्तरीय यूथ एवं इको क्लब का प्रशिक्षण सभी 92 माध्यमिक शालाओं के एक-एक शिक्षक (क्लब प्रभारी) का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प और श्रीफल अर्पित कर वंदना के साथ कार्यक्रम का शुरुआत सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार साहू एवं बीआरसीसी श्री मनोज कुमार जायसवाल तथा मास्टर ट्रेनर्स ने प्रारंभ किया। मास्टर ट्रेनर्स गोपाल सिंह, रमेश गुप्ता, चंद्र प्रताप साहू, विनोद तिर्की, श्रीकांत पांडे, नंद कुमार सिंह, उत्तम सिंह ने संकुल क्लब बनकर ट्रेनिंग प्रारंभ किया। मास्टर ट्रेनर्स ने यूथ एवं इको क्लब के संबंध में संक्षिप्त परिचय दिया। प्रशिक्षण को उद्घाटन सत्र पर प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण को सभी शिक्षक गंभीरता से प्राप्त कर विद्यालय में जाकर के बच्चों बीच पर्यावरण संवर्धन के एवं बाल सभा, बाल कैबिनेट के माध्यम से नेतृत्व क्षमता पर काम करें। बीआरसी श्री जायसवाल ने सभी प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति बच्चों के मन में जागरूकता लाना होगा तभी अच्छा शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होगा।