सूरजपुर/ सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 4-दिवसीय एआई और चैटजीपीटी प्रशिक्षण कार्यशाला का आज रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम को मेट्री एआई और जीआर टेक्नो इंडिया के सहयोग से और एसईसीएल की सीएसआर पहल के तहत वित्तीय सहायता से संचालित किया गया। कार्यशाला में 50 सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और चैटजीपीटी के उपयोग में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम की उपलब्धियांः- कार्यशाला का नेतृत्व अनुराग डांगी, टेडएक्स स्पीकर ने किया। उन्हें उत्कर्ष मिश्रा और मेट्री एआई के संस्थापक रोहित कश्यप का पूरा सहयोग मिला।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
एआई के मूलभूत सिद्धांतः- शिक्षा में इसके उपयोग के अवसरों को समझना।
चैटजीपीटी का व्यावहारिक उपयोगः शिक्षण सामग्री तैयार करने और छात्र सहभागिता बढ़ाने के लिए। हैंड्स-ऑन सत्र एआई उपकरणों को कक्षा में लागू करने का अभ्यास।
कार्यक्रम का संचालन डीईओ श्री ललित पटेल के मार्गदर्शन में हुआ। डीईओ श्री ललित पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य शिक्षा में प्रौद्योगिकी का समावेश करना और शिक्षकों को सशक्त बनाना है।
शिक्षकों की प्रतिक्रिया-कार्यशाला ने शिक्षकों के कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की।
एक प्रतिभागी ने कहा, इस प्रशिक्षण ने हमें न केवल एआई की समझ दी, बल्कि इसे प्रभावी ढंग से लागू करना भी सिखाया।
सफल समापन और प्रमाण पत्र वितरण- कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यशाला को सूरजपुर में तकनीकी साक्षरता बढ़ाने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।