-विजेता प्रतिभागी जिला स्तर में होंगे सम्मिलित
सूरजपुर / छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ रायपुर द्वारा निर्देशित तथा कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में 28 नवंबर 2024 को विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन अग्रसेन स्टेडियम सूरजपुर में किया गया। खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि सूरजपुर विकासखण्ड के स्टेडियम ग्राउण्ड में ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन श्रीमती पुष्पासिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अन्य अतिथियों में बिहारी कुलदीप जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, बाबूलाल राजवाडे जनपद सदस्य सूरजपुर,सत्यनारायण जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनोद सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर, श्रीमती आरती पाण्डेय खेल अधिकारी, शरदेन्दु कुमार शुक्लजिला क्रीड़ा अधिकारी, भानू प्रताप चंद्राकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सुनील कुमार पोर्ते ए.बी.ई.ओ. सूरजपुर आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन में सामूहिक लोक नृत्य,सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला,तात्कालिक भाषण आदि विधायें सम्मिलित रही । उपस्थिति अतिथियों द्वारा सभी विधाओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुये जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामना दी गई। सूरजपुर में कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने प्रतिभागियो का हौसला आफजाई करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव के सामूहिक लोकनृत्य विधा में विजेताशा.उ.मा.वि. कैलाशपुर, सामूहिक लोकगीत में अलिसा राजवाडे एवं साथी, व्यक्तिगत लोकनृत्य में कन्या महाविद्यालय सूरजपुर, व्यक्तिगत लोकगीत में विनोद सारथी, कहानीलेखन में श्यामा परवीन, चित्रकला में कुसुम राजवाडे, तात्कालिक भाषण में प्रीति सिंह रही । सभी विजेता प्रतिभागी जिला स्तर युवा उत्सव में भाग लेंगें। कार्यक्रम में मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी तथा आभार विनोद सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतसूरजपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुदर्शन राजवाडे, महेश दोहरे, आर.बी.यादव, दीपक पटेल, मनोज कुमार झा, राजलाल प्रजापति, नेल्सन बेक, योगेश कश्यप, गिरिश गोगिया, रोशन लाल, सुशील कुमार ठाकुर, जितेन्द्र कुमार, सहदेव राम रवि,श्रीमती प्रभा मिंज, श्रीमती सरिता राजवाडे, कृष्ण चन्द्र पुरी, अनुज नारायण दुबे, अमृता कुशवाहा, संध्या यादव, श्रीमती निर्मला मिंज, ज्योत्सना वैष्णव, श्रीमती स्वाति रानी सांत्रा,काजल पटेल, समृद्धि चन्द्राकर, माया ध्रुवे, रामेश्वरी सिंह, कीर्ति कौशल दुबे, रामचन्द्र सोनी, सीमा शर्मा, श्रीमती शिल्पा ओझा, प्रभा शंकर, मोतिलाल सिंह, मुकेश कुमार त्रिपाठी,शियाराम यादव, सूरजमनी केशरी, विवेक जायसवाल, सौरभ वर्मा, बृजलाल, दशरथ, पंकज डोंगरे सहित जिला प्रशासन, जनपद पंचायत, खेल विभाग, शिक्षा विभाग आदि का विशेष सहयोग रहा।