विकासखंड भैयाथान के स्कूलों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राएँ बने बाल विवाह रोकथाम के एंबेसडर

सूरजपुर/  कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह और बाल संरक्षण के विभिन्न विषयों की जानकारी विकासखंड भैयाथान स्कूलों और महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है। शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, पंडित रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बाल विवाह और बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला का आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को बाल विवाह की हानियों और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।  
           श्री मनोज जायसवाल ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल संरक्षण कानूनों, और सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया। अपने अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने वास्तविक जीवन की कुछ केस स्टडी के माध्यम से बाल विवाह के गंभीर परिणामों को समझाया जायसवाल ने पॉक्सो अधिनियम के तहत बच्चों को लैंगिक अपराधों से बचाने के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को गलत तरीके से घूरना, पीछा करना, रास्ता रोकना, आपत्तिजनक चित्र दिखाना या अनुचित रूप से छूना भी कानूनन अपराध है। गुड टच और बैड टच की पहचान करने और पॉक्सो अधिनियम के तहत सुरक्षा के लिए तीन प्रमुख उपाय – नो (विरोध करना), गो (घटना स्थल से भागना), और टेल (किसी विश्वसनीय व्यक्ति को बताना) – को समझाया गया। इसके अलावा, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। उन्होंने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत बच्चों को नशे से बचाने के लिए बनाए गए प्रावधानों की जानकारी दी। धारा 77 और 78 के अनुसार, बच्चों को नशा कराना या नशे का सामान बेचना अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 1 लाख रूपये तक का जुर्माना और 2 साल की सजा का प्रावधान है।
        बच्चों को प्रेरित करने के लिए ’’चुप्पी तोड़ो’’ गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को अपने साथ होने वाली किसी भी गलत घटना के बारे में बोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरूकता भी बढ़ाई गई। उन्होंने बाल श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम, 1986 के प्रावधान समझाते हुए बताया कि बच्चों से श्रम कराने पर 6 महीने से 2 साल तक की सजा और 20,000 से 50,000 तक का जुर्माना हो सकता है। विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा के उपायों और नशे से बच्चों को बचाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
        यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक श्री प्रथमेश मानेकर ने विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारत में बाल विवाह की दरें चिंताजनक हैं, और एनएफएचएस-5 के आंकड़ों के अनुसार, सूरजपुर जिले में यह दर 34.4 प्रतिषत है, जो देश में सबसे अधिक है। इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। प्रथमेश ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे बाल विवाह रोकथाम के एंबेसडर के रूप में कार्य करें और समाज में जागरूकता फैलाने में योगदान दें। उन्होंने बाल विवाह की परिभाषा, इसके कारण, नकारात्मक प्रभाव, और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अधिकार और सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर भी चर्चा की गई। मानेकर ने विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रेरणा दी और उन्हें यह समझाया कि उनका छोटा सा प्रयास भी इस गंभीर सामाजिक समस्या को समाप्त करने में बड़ा बदलाव ला सकता है।
      चाइल्ड लाइन से शीतल सिंह ने बाल अधिकार, बाल श्रम और चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 100 (पुलिस हेल्पलाइन) जैसी टोल-फ्री सेवाओं की जानकारी साझा की। सखी सेंटर से साबरिन फ़ातिमा द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे बताया इसमें सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउन्सलिंग की सुविधा वन स्टॉप सेन्टर में उपलब्ध होती है। एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदाय करता है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया।  
        कार्यक्रम में ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल, यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक श्री प्रथमेश मानेकर, प्राचार्य सुखेंद्र प्रताप सिंह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, पंडित रविशकर त्रिपाठी महाविद्यालय भैयाथान के एनएसएस प्रभारी श्री चोलसाय चेरवा, श्रीमती हुमी सिंह, सखी सेंटर से साबरीन फ़ातिमा, चाईल्ड हेल्पलाईन से शीतल सिंह परामर्शदाता, विद्यालयो एवं महाविद्यालय से सभी शिक्षक-शिक्षिका, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

  • Related Posts

    महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का आयोजन किया गया


    सूरजपुर / शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का समापन किया गया। इस अवसर पर दिनांक 6.12.2024 से 22.12.2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अलग-अलग दिवस में किया गया। दिनांक 20 दिसंबर 2024 को स्पीच कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दिनांक 21 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय में विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर वीडियो दिखाया गया तथा व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में राजमोहिनी देवी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के श्री सुनील गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, गणित द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन के जीवन को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा भारत के गणितज्ञों का योगदान भारत के विकास में किस प्रकार रहा है पर विस्तृत व्याख्या की गई। विद्यार्थियों ने व्याख्यान में पूरे समय गणितज्ञों के जीवन वृत को बताया। व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से जाना। विषय विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों को सहजता से और सरलता पूर्वक समझाया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, न्यू दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया है। उपरोक्त आयोजन में सभी कार्यक्रम “एंसिएंट इंडियन मैथमेटिशियन एंड इट्स कंट्रीब्यूशन” थीम पर आधारित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रायपुर में डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की प्रभारी डॉ. जे.के. राय मैडम द्वारा पूरा सहयोग एवं निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे द्वारा सभी विद्यार्थियों को गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ाने एवं गणित के प्रयोग द्वारा अपने जीवन को किस प्रकार सरल बनाया जा सकता है तथा भारतीय ज्ञान परंपरा को बनाए रखने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी, श्री सी.बी. मिश्र, डॉ. रश्मि पांडेय, डॉ. विकेश कुमार झाॅ, डॉ. चंदन कुमार, डाॅ. सलीम किस्पोट्टा, श्री आनंद कुमार पैकरा, एवं श्री रोहित सेठ उपस्थित रहे। महाविद्यालय में सीकास्ट के कोऑर्डिनेटर श्री टी.आर. राहंगडाले, श्री दीपचंद एक्का, सहायक प्राध्यापक गणित एवं श्री अनिल कुमार चक्रधारी सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र,द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सफल संचालन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अतिथि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं से उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया गया। जिसमें विद्यार्थियों में उत्साह और गणित विषय के प्रति रुचि देखने को मिली।

    जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ समापन

    जिले के कलाकार राज्य स्तर युवा उत्सव प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

    सूरजपुर/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन सूरजपुर में किया गया। युवा महोत्सव के आयोजन हेतु सर्वप्रथम जिले के 6 विकास खण्डों में 28 नवंबर 2024 को रामानुजनगर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, ओडगी, सूरजपुर एवं भैयाथान में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव संपादित की गई, जिसमें विकासखण्ड से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कलाकारों ने भाग लिया। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 20 दिसंबर को की गई, जिसमें सभी विकास खण्डों से आये प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जो कि 12 से 14 जनवरी 2025 को होनी है। जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का समापन मंगल भवन सूरजपुर में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ किया गया। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों से चयनित प्रतिभागी कलाकारो ने आकर अपनी कला का प्रदर्शन किया, मंगल भवन में दर्शको की अपार भीड उपस्थित रही। दर्शकगण प्रतिभागी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमते हुये दिखे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के 15 से 29 आयु वर्ग तक इस आयोजन में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण आदि विधायें सम्मिलित रही। जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 10 खेल विधा सम्मिलित था, जिसमें एथलेटिक्स (100 मी., 400 मी. दौड़, तवा फेंक) खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन (सिंगल्स एवं डबल्स), वॉलीबाल, कुश्ती (50 व 53 किग्रा), बास्केटबाल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग (अंडर-18 हेतु 40 एवं 45 किग्रा तथा 18 से अधिक आयु वर्ग हेतु 45 व 49 किग्रा) एवं रस्साकस्सी शामिल रहा। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों 09 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष हेतु निर्धारित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केवल युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागी ही भाग ले पायेंगे।
    जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्व विजय सिंह तोमर छ.ग. राज्य युवा आयोग, जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदिनी साहू, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, डीएसपी क्राइम ब्रांच श्री राम श्रृंगार यादव, श्री शरद मिश्रा, नगर महामंत्री, विकास शुक्ला, सौरभ मिश्रा मनीष सिंह, श्री सत्य नारायण जायसवाल, श्रीमती गीता
    जायसवाल जिला पंचायत सदस्य मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में माईक संचालन श्री सीमांचल त्रिपाठी एवं श्रीमती निशा सिंह के द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्री के. के. पुरी, श्रीमती प्रभा मिंज, नासिर खान, मुकेश त्रिपाठी, दीपक पटेल, रहे तथा जिला स्तरीय आयोजन के सफल संचालन में नोडल अधिकारी बी.ई.ओ. श्री सुनील पोर्ते, सहा. नोडल अधिकारी श्री शरदेन्दु शुक्ल, तिर्की, श्री हर्शनारायण शर्मा, श्री सुदर्शन राम राजवाडे, श्री प्रमोद कुमार, श्री दिनेश साहू, राज लाल प्रजापति, श्री सहदेव राम रवि.श्री गोतम शर्मा, श्री गिरीश गोगिया, रामेन्द्र साहू, महेश दोहरे, जी.पी.गेदले, बालेन्द्र साहू, प्रभाशंकर, मनुव्यर असारी, मुकेश त्रिपाठी, दिपक पटेल, दयासिंह उइके, सुनील कुमार गुप्ता, रामचन्द्र सोनी, श्रीमती शोभना बापु, श्रीमती सरीता राजवाडे, राम यादव, महेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, बहादूर पण्डो, राजीव साहू सहित नगरपालिका सूरजपुर, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि का विशेष सहयोग रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

    महेश गागड़ा बने ‘छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ’ के नए प्रदेश अध्यक्ष: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

    महेश गागड़ा बने ‘छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ’ के नए प्रदेश अध्यक्ष: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

    बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

    बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

    महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का आयोजन किया गया

    महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का आयोजन किया गया

    भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

    भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्राप्त किया प्रथम स्थान