स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक का किया गया आयोजन
सूरजपुर/ आज जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस प्रबंधन समिति की बैठक में स्वच्छता संबंधित विभिन्न विषयों एवं उसकी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला-पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, कार्यपालन अभियंता, आई.ई.एस., ईई डब्ल्यू.आर.डी., उप संचालक कृषि, डीडी समाज कल्याण, डीडी पंचायत विभाग, जिला कार्य.अधि. महि.एवं. बा.वि.वि. एवं जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।
इस बैठक के दौरान 19 अक्टूबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक विश्व शौचालय दिवस जिले में मनाये जाने के निर्देश दिये गये। गौरतलब है कि इस वर्ष ’’ हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सभी सदस्यों को (sbm.gov.in) पर डेसबोर्ड का अवलोकन कराया गया। ’’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन समस्त विभाग के साथ समन्वय कर आयोजित करने हेतु, कार्ययोजना बनाये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित व्यक्तिगत शौचालय के रखरखाव व मरम्मत हेतु एवं हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने स्वच्छता को हम सभी नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए, जिले को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए शासन के विभिन्न विभागों को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। जिले के बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में हाथ धुलाई से लेकर वेस्ट मैनेजमेंट तक के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर ’सेग्रीगेशन एट सोर्स’ के सम्बन्ध में वृहद रूप में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वच्छता अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वच्छाग्रहियों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित करने हेतु निर्देशित किया।