अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन


छत्तीसगढ़ प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन,हम सबको इसे मिलकर संवारना है :- बैकुंठपुर विधायक श्री भैयालाल राजवाडे़

सूरजपुर/ आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन सूरजपुर अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि 01 नवंबर 2000 को 26 वां राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्यप्रदेश राज्य को विभाजित करके किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सूरजपुर के जिलेवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छत्तीसगढ़ का निवासी होने पर गर्व की अनुभूति की।
कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायक श्री भैयालाल राजवाडे़ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने उपस्थित जनों को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और जो हमने बनाया है उसे हम सबको संवारना भी है। छत्तीसगढ़ बनने से क्षेत्र का अथाह विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ खनिज, वन संपदा के साथ साथ सांस्कृतिक रूप से संपन्न राज्य है और इसके साथ ही वैभवशाली लोक परम्परा और जनजाति व संस्कृति से सजा छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 24 साल का हो  गया है यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने वर्ष 2000 से लेकर अब तक के छत्तीसगढ़ में किए गए विकास कार्यों को उल्लेखित किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों  राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें।

कार्यक्रम में श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थी। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ निरंतर विकास कर रहा है और इसी प्रकार विकास करते हुए यह राज्य नित नए कीर्तिमान रचेगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ विकास की रह में अग्रसर है।

  पूर्व गृह मंत्री श्री राम सेवक पैकरा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित किया।उन्होंने कहा आज छत्तीसगढ़ ने अपना 24 वर्ष का सफर तय किया है।छत्तीसगढ़ के निर्माण में पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान है। वही विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह का छत्तीसगढ़ के विकास में अद्वितीय योगदान है। जिला सूरजपुर भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की देन है। जहां पहले दुरस्थ अंचल  क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के लिये एक लंबा सफर तय करना पड़ता था  वो आज घंटों में तय हो रहा है। विकास निरंतर प्रक्रिया है और आप सभी की सहभागिता आवश्यक है। शासन लगातार ऐसे कदम उठा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों को छूएगा।

इस अवसर पर पीएम आवास योजना अंतर्गत खुशियों की चाबी, सिकल सेल  कार्ड , ऋण अनुदान की राशि, मत्स्य जाल वितरण, एन आर एल एम  की ओर से महिला समूह को बैंक लिंकेज हेतु राशि प्रदान की गई है।

राज्योत्सव अंतर्गत स्थानीय, विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुति, पारंपरिक नृत्य समूह द्वारा गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति एवं शिव पार्वती नृत्य, मयूर नृत्य इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैकुठपुर विधायक श्री भैयालाल रजवाड़े, विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला पोर्ते, पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा , कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विष्णु के सुशासन अंतर्गत छत्तीसगढ़ में समाज के हर वर्ग के लोगों के हित के लिए किए जा रहे योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के क्रियान्वयन पर आधारित प्रदर्शनी और ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बिहान समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की  प्रदर्शनी लगाई गई। पशुधन विकास विभाग , कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, मत्स्य विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस स्टॉल के माध्यम से मुर्गी पालन, पशुधन विकास,  मत्स्य संपदा योजना , समन्वित कृषि प्रणाली सहित कृषि उन्नति के विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि की तकनीकों के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी मुहैया कराई गई। इस अवसर पर आधुनिक कृषि यंत्रों , विद्युत पंपों , रासायनिक उर्वरकों ,उन्नत बीजों और धान के विविध किस्मों का प्रदर्शन भी किया गया।

    समाज कल्याण और महिला बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाई गई थी जिसमें समाज कल्याण द्वारा दिव्यांगों के लिए प्रदान किए जाने वाले यंत्रों, ट्राइसाइकिल का प्रदर्शन किया गया। साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत पोषण प्रदर्शन केंद्र के रूप में पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का एवं सुकन्या समृद्धि और महतारी वंदन योजना का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त राशि का सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वाले हितग्राहियों को पासबुक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित स्टॉल का प्रदर्शन किया गया। इसमें कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजन के लिए कबाड़  से बनाए खेल के साधन, मक्के के ठूंठ / खोइया से बनाए गए प्लाई बोर्ड, कवक से बनाए गए जैविक ईट का प्रदर्शन किया गया। साथ ही स्टॉल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भी प्रदर्शित किया गया। स्वास्थ्य और आयुष विभाग द्वारा लगाई गए  स्टॉल में एनसीडी स्क्रीनिंग, आयुष्मान पंजीयन और चिकित्सा सुविधा के साथ शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। स्टॉल में आयुष विभाग अंतर्गत विभिन्न औषधियों का भी प्रदर्शन किया गया। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा लगाई गए स्टॉल में धन्वंतरि योजना , कंपोस्ट निर्माण, पीएम आवास योजना, कबाड़ से जुगाड़ और स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी।

इसके अलावा आदिवासी विकास विभाग, जलसंसाधन विभाग, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, सीएस पीडीसीएल एवं क्रॆड़ा विभाग, पुलिस विभाग , एस ई सी एल बिश्रामपुर, जिला अग्रणी बैंक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर आधारित स्टॉल लगाए गए थे।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री के के अग्रवाल, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री महलवाला, श्री शशिकान्त गर्ग, श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती  नयनतारा सिंह तोमर 

संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • Related Posts

    महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा – वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी

    राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर महतारी वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन

    महतारी वंदन योजना से महिलाओं को परिवार और समाज में मिला सम्मान

    महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने महतारी शक्ति ऋण योजना की गई शुरू: वित्त मंत्री

    राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

    रायपुर, । राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर आज महतारी वंदन सम्मेलन राजनांदगांव के पद्मश्री गोंविद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी शामिल हुए। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत खेल, शिक्षा, कला के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत 4 महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियां संचालित करने के लिए चेक का वितरण किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पास बुक का वितरण किया गया।

    वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के नेतृत्व में सरकार बनने के तीसरे महीने ही महतारी वंदन योजना शुरू की गई और 70 लाख माता-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के सम्मान के लिए दी जा रही है। महिलाओं को परिवार और समाज में सम्मान सुनिश्चित करने वाली योजना है। घर में कोई जरूरत बच्चों की शिक्षा के लिए, बच्चों के स्वास्थ्य, अपने स्वास्थ्य जैसे छोटे-छोटे जरूरतों को महिलाएं पूरा कर पाती है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव, गली-गली योजना की राशि एकत्र कर सिलाई मशीन, पार्लर खोलकर जैसे अन्य महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। यह महतारी वंदन योजना का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास बैंक द्वारा महतारी शक्ति ऋण योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में बिना मॉर्गेज के 25 हजार रूपए का ऋण निकालकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
    वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा महतारियों के लिए महतारी सदन योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत गांव-गांव में महतारी सदन बन जाएगा। जहां महिलाएं अपनी बैठक, कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कर सकते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाने कहा। बच्चों को पढ़ाने से उनका सही विकास होता है। उन्होंने कहा कि माता-बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लखपति दीदी, ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है जिससे महिलाएं सशक्त हो सकें। वास्तविक अर्थों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं के आरक्षण से महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, महतारी वंदन योजना महिलाओं के नाम कर उन्हें सशक्त किया जा रहा है। इस अवसर पर आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण सहित महिला लाभार्थी उपस्थित थे।

    महतारी वंदन योजना की राशि से इंदू कर रही अपने बच्चों के सपने पूरे

    सूरजपुर/महतारी वंदन योजना को लेकर ग्राम पंचायत पालदनौली विकास खण्ड ओड़गी जिला सूरजपुर की निवासी श्रीमती इंदू सिंह पति श्री उदित सिंह बताती हैं कि इस योजना से प्राप्त राशि से उन्हें आर्थिक संबल मिला है। उन्होंने बताया कि वे कक्षा 08 वीं तक पढ़ाई की है लेकिन वे अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उनके खाते में माह नवम्बर तक की 09 किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना से प्राप्त राशि के द्वारा उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिये कॉपी पुस्तक पेन खरीदी तथा घर के लिये राशन व सब्जी भी खरीदी। इस योजना ने मुझे आर्थिक रुप से सशक्त बनाया है, जिससे मैं अपने दैनिक जरुरतों को पूरा कर पा रही हूं।

    महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने पर श्रीमती इंदू सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये महतारी वंदन योजना को महिलाओं के आर्थिक उन्नती के लिए संचालित सार्थक योजना बताया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा – वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी

    महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा – वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी

    महतारी वंदन योजना की राशि से इंदू कर रही अपने बच्चों के सपने पूरे

    महतारी वंदन योजना की राशि से इंदू कर रही अपने बच्चों के सपने पूरे

    मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

    मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

    लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत बैच के हितग्राहियों व स्टाफ का कराया गया प्रकृति परीक्षण

    लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत बैच के हितग्राहियों व स्टाफ का कराया गया प्रकृति परीक्षण

    *महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े*

    *महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े*

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*