आज दिनांक 8/1/25 से 11/01/2025 तक शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में प्राचार्य जे आर पैकरा के मार्गदर्शन में एवं प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल जी के दिशा निर्देश एवं उपस्थिति में तथा युवा उत्सव कार्यक्रम अधिकारी आभा रंजना कुजूर ( सहायक अध्यापक अर्थशास्त्र ) के संचालन में युवा उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया , जिसमें दिनांक 08/01/2025 को खेल विधा के अन्तर्गत – गोला फेंक,भाला फेंक,तवा फेंक,ऊंची कूद,लम्बी कूद,व्हॉलीबॉल, बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का युवा उत्सव क्रीड़ा कार्यक्रम प्रभारी चंद्रदेव राजवाड़े (अतिथि शिक्षक सहायक प्राणीशास्त्र) के दिशा निर्देश में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात दिनांक 09/01/2025 को रंगोली,मेंहदी,केश सज्जा,परिधान,प्रश्नोत्तरी श्रीमती शिखा दुबे (अतिथि शिक्षक सहायक अंग्रेजी) और साहित्यिक गतिविधियों के अन्तर्गत दिनांक 10/01/2025 को भाषण प्रतियोगिता,परिचर्चा,वाद-विवाद,निबंध लेखन अखिलेश रवि (अतिथि शिक्षक सहायक रसायन) एवं दिनांक 11/01/2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत एकल गायन,समूह गायन,नाटक,एकल नृत्य,समूह नृत्य सचिन कुमार मिंज (अतिथि व्याख्याता इतिहास) एवं सभी गतिविधियों के सफल संचालन में समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा तथा कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रियांशु जायसवाल (अतिथि शिक्षक सहायक वाणिज्य) ,पिन्टु गुप्ता (अतिथि व्याख्याता समाज शास्त्र) ,सीमा राजवाड़े (अतिथि शिक्षक सहायक वनस्पति शास्त्र ), अखिलेश रवि (अतिथि शिक्षक सहायक रसायन) के द्वारा किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर युवा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पार्वती यादव बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, बैडमिंटन में प्रथम स्थान सुनिल गुप्ता बी.ए. द्वितीय वर्ष , रंगोली में प्रथम स्थान बी.काम. प्रथम सेमेस्टर रहा तथा कार्यक्रम में समस्त स्टाफ हरिशंकर डहरिया, श्रीमती सांडिल्य , भोला यादव एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
सूरजपुर भटगांव :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विवेकानंद जयंती मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रमुख श्री पतीराम तोमर जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चलचित्र पर पुष्प फूल अर्पित करके की गई। कार्यक्रम में श्री तोमर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी के बारे में, युवा शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । युवा सप्ताह के अंतर्गत 11 जनवरी को चालित थाना,थाना भटगांव के द्वारा सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय, नशा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें थाना प्रभारी श्रीमान जे एस कंवर,सरफराज फिरदौस उप निरीक्षक, रजनी सिंह महिला प्रधान आरक्षक, राधेश्याम साहू, दिनेश ठाकुर रामचंद्र उपस्थित रहे।श्रीमान सरफराज फिरदौसी के द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात संबंधित नशा संबंधित और साइबर सेल मोबाइल से होने वाली अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । स्वास्थ्य टीम के द्वारा नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम (राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) कंट्रोल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ.योगेश खरे डॉ.नेहा पैकरा,एम एल टी विनोद सोनवानी उपस्थित रहे, स्वास्थ्य टीम के द्वारा नशा मुक्ति पर निबंध, रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता सीनियर जूनियर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सिल्वर और कास्य मेडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत छात्रों निबंध पर सीनियर ग्रुप मनीष रजक प्रथम,देवेंद्र कुमार द्वितीय,प्रमोद कुमार तृतीय रहे, जूनियर ग्रुप में लता चौधरी रिचा राजवाड़े तृतीय, श्रेया सकतेल तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप से मनीष रजक एवं ग्रुप प्रथम, सेकंड नूरी फातिमा ग्रुप और थर्ड ग्रुप में समीक्षा दुबे ग्रुप को स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस टीम के द्वारा बताए गए सभी जानकारी को छात्रों ने ध्यानपूर्वक सुना और नशा नहीं करने का निश्चय लिया यातायात के नियम का पालन करेंगे ऐसा विश्वास दिलाया। संस्था से मोहन कुमार सिंह वरिष्ठ व्याख्याता, एसएल गुप्ता प्रधान पाठक, श्रीमती इंदुमती सोनवानी, के जी डी पांडे,राजकुमारी मेहता, संजू गुप्ता, प्रियंका गुप्ता,बिना सिंह पोरते, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और पूरा स्टाफ,कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक एसएल गुप्ता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।