जिला समन्वय समिति की बैठक हुआ सम्पन्न

10 से 28 फरवरी 2025 तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में एम.डी.ए. कार्नर में लाभार्थियों को कराया जाएगा दवा का सेवन

सूरजपुर/  कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट सूरजपुर, के सभा कक्ष में आयोजित की गई। आगामी 10 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में यह बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान कलेक्टर के द्वारा लिम्फेटिक फाइलेरिया एवं हाइड्रोसिल प्रकरण फाइलेरिया नियंत्रण गतिविधि के संबंध में जानकारी ली गई, जिले के 03 विकासखण्ड सूरजपुर, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के योग्य सभी जनसंख्या (02 वर्ष से कम बच्चो, गर्भवती माताओं एवं गंभीर रोग से ग्रसित) व्यक्तियों को छोड़कर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जायेगी, उन्होने कहा कि संबंधित विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.डी. पैकरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की 10 से 14 फरवरी 2025 तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बुथ लगाकर एवं 15 से 25 फरवरी 2025 तक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा समुदाय स्तर पर गृह भेंट कर 26 से 28 फरवरी 2025 तक छुटे हुए लाभार्थियों को माप-अप राउंड अंतर्गत दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 से 28 फरवरी 2025 तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में एम.डी.ए. कार्नर में लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा। उन्होने बताया की फाइलेरिया की दवा खाली पेट नहीं खाना है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रिंस जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री विवेक सदन नाविक मलेरिया सलाहकार, श्री सी.के. माहेश्वरी, श्री धीरज सिंह डी.एम.सी. पी.सी.आई., श्री ज्योतिरादित्य सिंह उपस्थित रहेे।

  • Related Posts

    आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण अधिकारी के विरुद्ध रिक्त पद  हेतु मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

    सूरजपुर/प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए नोडल क्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत संचालित आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण अधिकारी के विरूद्ध रिक्त पद हेतु एक वर्ष के लिए फिटर एवं प्लंबर व्यवसाय/विषय में मेहमान प्रवक्ता के रूप में कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 तक है। आवेदन संबंधित जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

    सूरजपुर/ कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए आमजनों के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।  कलेक्टर ने बैठक में फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, वन अधिकार पट्टा आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने धान खरीदी, अवैध धान पर कार्यवाही और रकबा समर्पण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई

    प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए बनी वरदान

    प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए बनी वरदान

    कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

    कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

    आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण अधिकारी के विरुद्ध रिक्त पद  हेतु मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

    आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण अधिकारी के विरुद्ध रिक्त पद  हेतु मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

    पेयजल के लिए तीन शहरों में पहुंचेगा खुड़िया जलाशय का पानी

    पेयजल के लिए तीन शहरों में पहुंचेगा खुड़िया जलाशय का पानी

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बेहतर हुई जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बेहतर हुई जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं