शिविर में 69 आवेदन हुए प्राप्त
सूरजपुर/20 दिसंबर 2024/* भारत सरकार और राज्य सरकार की पहल पर 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों और हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा लाभान्वित करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज ओड़गी के ग्राम पंचायत करौटी बी में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के माध्यम सेे जिला स्तरीय अधिकारी सीधे ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कर रहे है। ग्रामीण जनों को विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग के योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है ताकि पात्र हितग्राही शासन के योजनाओं का लाभ ले सकें। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने शिविर में उपस्थित जनों को बताया कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य आप सभी (ग्रामीणों) की समस्याओं का समाधान करना है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को जानने के साथ ही उसे निराकृत किया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि जहां भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है वहां आप लोग पहुंचे ताकि आपकी समस्या के समाधान के साथ साथ आप लोगों को केंद्र व राज्य शासन के योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। आयोजित शिविर में 69 आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हें निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है। इसके साथ ही शिविर में महिला एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाआंे की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। शिविर में उपस्थित जन स्वच्छता के प्रति जागरूक बने और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाएं इसके लिए उन्हें शपथ दिलाया गया।शिविर में श्री लवकेश पैकरा जिला पंचायत सदस्य, श्री संतोष कुमार गुप्ता जनपद सदस्य, श्री सत्यनारायण पैकरा, श्री राकेश गुप्ता, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम श्री सागर सिंह राज, जनपद सीईओ श्री नृपेन्द्र सिंह व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।