सूरजपुर/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम में सामूहिक सहभागिता के तहत आज शासकीय बालक माध्यमिक शाला रामानुजनगर में शिक्षक बिहारी लाल साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया। न्योता भोज का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है, न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। इसी तारतम्य में शिक्षक बिहारी लाल साहू के द्वारा सभी बच्चों एवं अतिथियों को न्योता भोज में चाट, फुल्की, इडली, डोसा और मीठा के साथ चाय का भोज कराया। आभार प्रकट करते हुए बीईओ पंडित भारद्वाज ने कहा कि बिहारी लाल साहू के जन्मदिन पर सभी बच्चों को पूर्ण न्योता भोज दिया गया। शाला परिवार, अतिथियों और सभी बच्चों की तरफ से उन्हें धन्यवाद देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से अपने जन्मदिन, सालगिरह, गृह प्रवेश या किसी भी अन्य कार्यक्रम में स्कूलों में न्योता भोज दे सकता है। एबीओ मनोज साहू ने शिक्षक बिहारी लाल साहू के जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ उनके इस वृहद कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और शासन की योजना को एक अच्छी योजना बताया। जिसके तहत बच्चों के और शिक्षकों के बीच एक अपनत्व का भाव पैदा होता है, साथ ही समुदाय जुड़ता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि अधिकारी प्रफुल्ल गुप्ता, सरपंच सीता देवी, प्रतिनिधि राम सिंह, एसएमसी अध्यक्ष कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना गुप्ता, दशरथ गुप्ता, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षाविद ऋषि दुबे, एसएमसी अध्यक्ष बालक स्कूल विकास दुबे, श्रीकांत पांडे, सतीश गुप्ता, अमोल सिंह भैना, गौरव मिश्रा, प्राचार्य पीसी सोनी, संकुल समन्वयक उत्तम सिंह भैना एवं विद्यालय के समस्त व्यख्याता, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारी सर्वश्री महेश गागड़ा, मोहम्मद अकरम खान, सत्येंद्र पाण्डेय भी उपस्थित थे।