सूरजपुर/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामलालित पटेल ने विकासखंड रामानुजनगर के संकुल केंद्र पटना, आमगांव, साल्ही एवं पस्ता के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। हाई स्कूल पटना मे निरीक्षण के दौरान कक्षा दसवीं के छात्रों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए। 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, ब्लूप्रिंट ब्लैक बोर्ड में लिखकर ज्ञान, अवबोध, अनुप्रयोग, कौशल से संबंधित प्रश्न की कैसे तैयारी करे, जिससे बच्चे टॉप टेन में अपनी जगह बना सकें। उन्होंने माध्यमिक शाला, हाई स्कूल पटना के समस्त स्टॉफ एवं संकुल समन्वयकों संक्षिप्त बैठक लेकर आपसी सामंजस्य बनाकर शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास, मध्याह्न भोजन, छात्र उपस्थिति, स्वच्छता, विद्यालय का रख रखाव के निर्देश देते हुए अपने अनुभव शेयर किए।
इस अवसर पर संकुल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, प्राचार्य श्री भगवान राम ठाकुर, संकुल समन्वयक श्री रामबिलास कुशवाहा, फूल सिंह, बंसधारी सिंह, धर्मपाल यादव, एवं संकुल समन्वयक लुकेश्वर सिंह शिक्षकों में राम शिरोमणि साहू, शिव शंकर सोनवानी, स्वयंवर सोनवानी, पन्मेश्वरी सिंह, सूरज प्रकाश साहू, छात्र दयाल सिंह, सरिता सिंह, राजकुमार ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, अरुण जायसवाल, हीरा लाल यादव, अनिल रॉयल, सरला सिंह, गंगेश्वर सिंह उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारी सर्वश्री महेश गागड़ा, मोहम्मद अकरम खान, सत्येंद्र पाण्डेय भी उपस्थित थे।