सूरजपुर/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री सोभनाथ चौबे के नेतृत्व में जिला स्तर पर विकासखंड के मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 एवं 17 दिसंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में संपन्न हुआ। जिसमें विकासखंड के मास्टर ट्रेनरों ने यूथ एवं इको क्लब में पोषण वाटिका के अंतर्गत छात्रों के भविष्य के लिए एक कदम, जगह का चयन, मिट्टी की तैयारी, फसल का चयन, फसल चक्र, बीच संकलन, प्रदर्शनी, नक्शा, बुवाई, फसल वृद्धि के कारण, फसल सुरक्षा तथा कटाई जैसे उद्देश्यों को समझाया गया। इसके अलावा प्लास्टिक साक्षरता के अंतर्गत पानी में प्रदूषण, समुद्र पर प्लास्टिक के दुष्परिणाम, प्लास्टिक का परिचय, प्लास्टिक और उसके प्रकार, प्लास्टिक का सफर, प्लास्टिक के दुष्परिणाम, प्लास्टिक के विकल्प, जमीन मेला से संबंधित गतिविधियां कराई गई। इस प्रशिक्षण में सूरजपुर जिले के छः विकास खंडों के मास्टर ट्रेनरों ने पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण लिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी सिंह राठौर एवं राजीव कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारी सर्वश्री महेश गागड़ा, मोहम्मद अकरम खान, सत्येंद्र पाण्डेय भी उपस्थित थे।