नगर पंचायत शिवनंदनपुर में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
सूरजपुर / आज नवनिर्मित नगर पंचायत शिवनंदनपुर में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री मुरली सोनी, श्री शशिकान्त गर्ग, श्री संदीप अग्रवाल, श्रीमती रजनी त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण व एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह में कृष्ण कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष और श्याम साहू को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई इसके साथ ही सीतीकांत स्वाई, धर्मेंद्र गुप्ता, अनिता सिंह, मनी बग्गा, प्रमिला साहू ने नगर पंचायत सदस्य के रूप में शपथ ली। इस समारोह के अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सभा को संबोधित करते हुए शिवनंदनपुर के नगर पंचायत बनने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने पर शिवनन्दनपुर का तेजी से विकास होगा। नवनियुक्त अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सदस्यों एवं नगर पंचायत सीएमओ को भी बधाई देते हुए उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करते हुए नगर के तेजी से विकास करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने इस नगर पंचायत क्षेत्र में नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों को शीघ्र लागू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने पर अब स्वच्छता कार्यक्रम, बिजली, जलापूर्ति, मलजल पद्धति इत्यादि जैसी नागरिक सेवाओं और सुविधाओं के संचालन एवं रखरखाव को बेहतर किया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रामसेवक पैकरा ने भी सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि नगर पंचायत बनने पर अब कहीं ज्यादा व्यवस्थित विकास हो पाएगा। पेयजल, स्वच्छता, बिजली एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन और अधिक तीव्रता से दुरुस्त हो सकेगा। क्षेत्र में दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए लाइसेंस/परमिट जारी करना, दुकानो एवं बाज़ारों का नियंत्रण करना और अधिक बेहतर हो सकेगा।