सूरजपुर/कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज नगरीय निकाय की मासिक समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के सीएमओ, अभियंता और अकाउंटेंट उपस्थित थे। बैठक में नगरीय निकायों को उपलब्ध कराए जा रहे 15वें वित्त आयोग की राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने व बेहतर कार्य योजना बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गये। इसके साथ ही संपत्ति कर, जल कर व अन्य उपभोक्ता शुल्क के नियमित कलेक्शन पर जोर दिया गया ताकि नगरीय निकाय की आय में वृद्धि की जा सके और आम नागरिकों के सुविधाओं में विस्तार किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कचरा प्रबंधन पर विशेष फोकस करने की बात कही। सोर्स सेग्रीगेशन के लिए नागरिकों को गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग रखने हेतु प्रेरित करने व जागरूक करने पर बल देने की बात कही ताकि कचरे का बेहतर प्रबंधन किया जा सके।
बैठक में निकाय में आय-व्यय, राजस्व वसूली, निर्माण कार्यो की मदवार, अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 अंतर्गत स्वीकृत आकांक्षीय शौचालयों एवं एसटीपी निर्माण, मिशन अमृत/अमृत 2.0 अंतर्गत स्वीकृत जल प्रदाय योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना इत्यादि के बारे में वृहद चर्चा की गई। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के कार्यो में कसावट लाने हेतु उपस्थित जनो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में नगर पालिका परिषद के सीएमओ श्री प्रभाकर शुक्ला, सिटी मिशन मैनेजर श्री प्रवीण घोष व समस्त नगर पंचायत सीएमओ उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।