सूरजपुर/ जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफ) वित्तपोषित, जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सूरजपुर जिले के प्रतिभावान युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं- सीजीपीएससी, व्हीवाईपीएएम, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि की निःशुल्क तैयारी के लिए अरुणोदय करियर इंस्टीट्यूट कोचिंग के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विषय प्रशिक्षकों की अस्थायी रूप से प्रति कक्षा मानदेय आधार पर अध्यापन कार्य करने के लिए पात्र अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा आयोजन 20 दिसंबर को किया जाकर परिणाम की घोषणा किया गया है।
द्वितीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 11 दिसंबर, समय प्रातः 11ः00 बजे से अरुणोदय करियर इंस्टीट्यूट, अग्रसेन चौक के पास सूरजपुर में आयोजित किया गया है। जिसमें रोहित तिवारी, विवके कुमार यादव, लक्ष्मीकांत गुप्ता एवं सोमनाथ साहू को संलग्न सूची अनुसार समस्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।