सूरजपुर/ भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा अप्रैल 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी.ई.ई) का आयोजन किया गया था। सी.ई.ई में उत्तीर्ण युवाओं के शारीरिक दक्षता एवं अन्य प्रक्रियाओं का आयोजन 04 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक जिला मुख्यालय रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सूरजपुर जिले में युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्ष के लिए 10 एवं 11 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित है।
सूरजपुर जिले के ऐसे अभ्यर्थी जो माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है वे शारीरिक दक्षता परीक्षा रायगढ़ में शामिल होना चाहते है, उनके लिए जिला प्रशासन सूरजपुर से बस की निशुल्क व्यवस्था की गई है। जो उम्मीदवार बस में जाना चाहते है वे व्हाटसएप्प मो. नं. 8269722076 में अपना नाम एवं मोबाइल नंबर भेजे अथवा रोजगार कार्यालय सूरजपुर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैै।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।