महतारी वंदन योजना से बढ़ रहा महिलाओं का आत्मसम्मान
सूरजपुर/महतारी वंदन योजना से राशि प्राप्ति का नोटिफिकेशन आते ही श्रीमती लीलावती कुशवाहा के चेहरे पर खुशी छा जाती है। विकास खण्ड ओड़गी के ग्राम रामपुर निवासी श्रीमती लीलावती कुशवाहा की चेहरे पर इस खुशी और चमक को देखा जा सकता है। वे कहती हैं कि अब उनके जीवन में बदहाली का दौर खत्म होकर उत्साह के साथ जीवन जीने का एक अवसर आया है। श्रीमती लीलावती कुशवाहा का कहना है कि महतारी वंदन योजना से राज्य के महिलाओं के खाते में 1000 की राशि का स्थानांतरण महिलाओं के सम्मान में वृद्धि कर रहा है। उनका कहना है कि महतारी वंदन योजना से मिली राषि से महिलाएं आत्म निर्भरता के साथ सम्मान पूर्वक अपनी आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ ही परिवार जनों की आवश्यकता अनुसार कुछ हद तक हाथ बंटा लेती है। उन्होंने कहा पहले तो खुद की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर सकती थी, आज महतारी वंदन की राशि मिलने से बहुत खुश हुं और मैं अपने छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं करती हूं। उन्हेांने बताया कि अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि की राशि जो पूर्व में जमा नहीं कर पाती थी, अब आसानी से प्रतिमाह सुकन्या की राशि जमा कर पा रही हूं। ताकि इसके परिपक्व होने के समय भविष्य में पड़ने वाली जरुरतों को पूरा कर सकें।
इस महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने पर श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।