Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
खरीदी केंद्रों में 10 हजार रुपए तक भुगतान की मिल रही सुविधा
सूरजपुर// राज्य शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को सहूलियत मुहैय्या कराने के दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। राज्य के किसानों की धान खरीदी केंद्रों में सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर, प्रक्षेत्र जिला-सूरजपुर के 8 शाखाओं के अधिनस्थ संचालित आ.जा. सेवा सहकारी समितियों को माईक्रो ए.टी.एम. प्रदाय किया गया है। जिसके माध्यम से समिति में ही कृषकों को राशि 10000 रुपए तक भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले के ए.टी.एम. कार्ड धारी कृषक जिले के सभी 47 समितियों से आवश्यकता अनुसार त्वरित राशि प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ जिन कृषकों को के.सी.सी. एटीएम कार्ड जारी नहीं हुआ है शाखा में जाकर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इस एटीम सुविधा के तहत जिले के सूरजपुर विकासखंड के चंद्रमेढ़ा, सलका, बतरा और रामनगर सहित विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को धान बेचने के बाद मौके पर ही नकद राशि का भुगतान माइक्रो एटीएम के जरिए किया गया। इस सुविधा के प्रारंभ होने और स्थानीय किसानों को त्वरित भुगतान होने से
न केवल समय बल्कि किसानों के श्रम की भी बचत होगी। इस अवसर पर राशि निकासी किए किसानों ने माइक्रो एटीएम के उपयोग को अत्यंत आसान बताते हुए कहा कि शासन द्वारा धान खरीदी केंद्रों में दी जा रही यह सुविधा कृषकों के लिए बेहद फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि आधार नंबर और फिंगर प्रिंट के माध्यम से नकद राशि प्राप्त की जा सकती है।