सूरजपुर/ आज जनपद पंचायत प्रतापपुर मंगल भवन में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में संबल जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ-साथ उन्हें उपकरण उपलब्ध कराने के लिए उनका चिह्नीकरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक दल की टीम भी वहां उपस्थित थी। शिविर में कुल पंजीयन 289, मेडिकल प्रमाण पत्र 54, आधार कार्ड अपडेट 9, नकपक 49, शेष वेरा टेस्ट, सिकल सेल और स्पीच थेरेपी वाले है। आज 7 व्हील चेयर, 4 एमार किट, 1 श्रवण यंत्र और 1 दृष्टिबाधित उपकरणों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, प्रतापपुर एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की, जनपद पंचायत सीईओ श्री राधे श्याम मिर्जा, व अन्य जनप्रतिनिधि, सर्व बीआर पी,बी एम ओ, पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधार कार्ड जनपद स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।