16 दिवसीय सक्रियता अभियान के रूप में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
सूरजपुर/ जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उ. मा. वि. सूरजपुर में 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक ’’मानव अधिकार दिवस’’ तक विश्व भर में 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के रूप में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल द्वारा पॉक्सो अधिनियम, गुड टच बैड टच, बाल विवाह एवं टोल फ्री नं0 1098, 112 आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इंन्द्र तिवारी के द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत विभिन्न योजनाएं एवं सेवाएं जैसे वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन के प्रति जागरूकता एवं महिला उत्पीड़न घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, महिला उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक शिकायत पोर्टल (she-box), महिला हेल्पलाइन 181 इत्यादि के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम उपरांत छात्राओं की रैली भी निकाली गई कार्यक्रम लगभग 400 छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहें।