–अवैध धान जब्ती पर राजस्व विभाग व टीम की बड़ी कार्यवाही
सूरजपुर /समर्थन मूल्य पर कोचियों, बिचौलियों का समितियों में खपाए जाने की आशंका को देखते हुए, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश पर जिले में बड़े पैमाने पर छापेमार की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की सयुंक्त टीम लगातार संदिग्ध स्थल व व्यापारियों के गोदामों की जांच कर रही है। अवैध धान भंडारण को लेकर लटोरी के फुटकर व्यापारी मुन्शीपाल सिंह की दुकान पर आज राजस्व टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जहां उन्हें 140 क्विंटल (350 बोरी) अवैध भंडारित धान की प्राप्ति हुई। जिस पर मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जब्ती की करवाई के समय सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, नायब तहसीलदार लटोरी शैलेंद्र दिवाकर और मंडी सचिव रामधनी भगत स्थल पर उपस्थित थे।