-निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय का ध्यान रखें : कलेक्टर
सूरजपुर / जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने सर्व निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।बैठक में उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, समय सीमा पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, नेशनल हाइवे, सीजीएमएससी, हाउसिंग बोर्ड, जल संसाधन,जल संसाधन विभाग, सेतु विभाग इत्यादि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा जिले को विकास की पंक्ति में खड़ा करने के लिए स्वीकृत कार्यो को योजनाबद्ध व युद्धस्तर पर पूर्ण करना है।उन्होंने कहा अधिकारी अपने विभागों के कार्यों का मूल्यांकन करें।इसके साथ ही अति आवश्यक निर्माण कार्य की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि आवश्यक संकलित निर्माण कार्यो की सूची का प्रस्ताव भेज कर कार्य व बजट की स्वीकृति कराई जा सके।
बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ सड़क निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सड़क के संरचनात्मक ढांचा सुदृढ़ बने इस दिशा में आवश्यक मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए। सड़क की नींव सही तरीके से निर्मित हो इसके लिए मूल सड़क के निर्माण कार्य से पूर्व मिट्टी के संघनन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि सुदृढ़ सड़क का निर्माण हो सके।
बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।