सूरजपुर/ कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.डी. पैकरा तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बंटी बैरागी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय दिव्यांगजन शिविर एवं मेडिकल बोर्ड का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में जनपद पंचायत ओड़गी परिसर के मंगल भवन में आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगजन को चिन्हित कर परीक्षण करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र/ यूडीआईडी कार्ड बनाया गया जिसमें ओड़गी ब्लॉक के सुदूरवर्ती व दुरंचल क्षेत्रों के दूर-दूर के पात्र हितग्राही/ लाभार्थी उपस्थित होकर अपना कार्ड बनवाए गए इस दौरान कुल पंजीयन- 285 दिव्यांग प्रमाण पत्र – 57 लोंगो का बनाया गया यूडीआईडी प्रमाण पत्र – 12 लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग – 15 आयुष्मान कार्ड -4 टीवी स्क्रीनिंग- 25 मेडिसिन ओपीडी- 36 शिशु रोग जांच -22 मनोरोग- 30 अस्थि रोग परीक्षण -25 आईडियोलॉजिस्ट -08 साइकोलॉजिस्ट -6 श्रवण बाधित रोग 05 लोगों का जांच कर उपचार एवं निदान किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय सूरजपुर की टीम के द्वारा शिविर में अपनी उपस्थिति प्रदान की गई इसमें डॉक्टर रोहित पटेल मेडिसिन विशेषज्ञ ,डॉक्टर प्रियंक पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अजय साहू अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित शर्मा मनोरोग विशेषज्ञ श्री मुकेश राजवाड़े नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती दुर्गा देवांगन आईडियोलॉजिस्ट सुजीत तिवारी सहायक ग्रेड 3 तथा माता राजमाता श्रीमति देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा से डॉक्टर अभिजीत जैन सहायक अध्यापक नेत्र रोग डॉक्टर ऊषा आर्माे सहायक अध्यापक के द्वारा जांच किया गया। जिला पंचायत से उप संचालक श्रीमती तिर्की के टीम सहित जनपद पंचायत ओड़गी के अधिकारी,कर्मचारियों का विशेष योगदान सराहनीय रहा। ब्लॉक टीम स्वास्थ्य बीपीएम श्री सखन आयाम, श्री कबीर सिंह एसटीएस ओमप्रकाश राजवाड़े, एमटीएस सेक्टर सुपरवाइजर दलसाय पैकरा, सुश्री प्रतिमा कुशवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती खुशबू राजवाड़े सीएचओ श्रीमती गायत्री सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुष्पेंद्र सिंह आर एचओ , श्री योगेश पैकरा एमएलटी श्री अशोक शर्मा, अमित यादव कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रीमती लीलावती यादव, श्रीमती श्यामा राजवाड़े ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम तथा राज नरायन द्विवेदी जिला सम्बवयक पिरामल स्वास्थ्य कार्यकम सहित,अनिल कोरी, दिलबरन बसंत दीपक पंडो राजित का विशेष सहयोग रहा इस दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।