जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024

एक मंच पर दिखी विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों की अनूठी झलक

*देश भर से आए नर्तक दलों ने बिखेरी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा*

रायपुर /राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव में विभिन्न राज्यों से आए लोक नर्तक दलों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सिक्किम, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, नागालैण्ड, उत्तरांचल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दमन दीव, गुजरात और राजस्थान के जनजातीय समूह ने पारंपरिक लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी।लोक नृत्य महोत्सव में पहली सांस्कृतिक प्रस्तुति छत्तीसगढ़ के माड़िया जनजाति ने गौर माड़िया नृत्य के माध्यम से दी। गौर माड़िया नृत्य छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग में गौर माड़िया जनजाति द्वारा किया जाता है। इस जनजाति का यह नृत्य बहुत ही हर्षाेल्लास से परिपूर्ण, सजीव एवं सशक्त होता है। सिक्किम के लिम्बू जनजाति समुदाय के लोक नर्तक दल ने प्रकृति पूजा, फसल और प्राणियों के संरक्षण में किए जाने वाला नृत्य चासोक तांगनाम नृत्य प्रस्तुत किया। गुजरात से आए लोकनर्तक दल ने सिद्दी गोमा नृत्य और राठवा नृत्य की प्रस्तुति दी। अरुणाचल प्रदेश से आए नर्तक समूह ने गेह पदम ए ना-न्यी की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत मध्यप्रदेश के डिंडौरी से आए गोंड जनजाति समूह ने सैला-रीना नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। सैला-रीना नृत्य एवं गीत बहु जनजातीय नृत्य है। जम्मू कश्मीर के गुज्जर जनजातीय समुदाय के नर्तक दल ने मनमोहक गोजरी नृत्य की प्रस्तुति से खूब तालियां बंटोरी। जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड के जनजातीय समुदाय द्वारा दिया बाती नृत्य, तेलंगाना के द्वारा मथुरी नृत्य, उत्तर प्रदेश के द्वारा कर्मा नृत्य, कर्नाटक के द्वारा सुगाली नृत्य , आंध्र प्रदेश के द्वारा ढीमसा नृत्य, दमन दीव द्वारा तारपा नृत्य तथा राजस्थान के जनजातीय कलाकारों द्वारा चकरी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जनजातीय कलाकारों द्वारा अलग-अलग तीज त्यौहारों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के पहले दिन कलाकारों के साथ ही उपस्थित दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल था।दर्शकों ने विभिन्न प्रदेशों से आए जनजातीय कलाकारों के नृत्य पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

  • Related Posts

    महतारी वंदन योजना की राशि से इंदू कर रही अपने बच्चों के सपने पूरे

    सूरजपुर/महतारी वंदन योजना को लेकर ग्राम पंचायत पालदनौली विकास खण्ड ओड़गी जिला सूरजपुर की निवासी श्रीमती इंदू सिंह पति श्री उदित सिंह बताती हैं कि इस योजना से प्राप्त राशि से उन्हें आर्थिक संबल मिला है। उन्होंने बताया कि वे कक्षा 08 वीं तक पढ़ाई की है लेकिन वे अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उनके खाते में माह नवम्बर तक की 09 किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना से प्राप्त राशि के द्वारा उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिये कॉपी पुस्तक पेन खरीदी तथा घर के लिये राशन व सब्जी भी खरीदी। इस योजना ने मुझे आर्थिक रुप से सशक्त बनाया है, जिससे मैं अपने दैनिक जरुरतों को पूरा कर पा रही हूं।

    महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने पर श्रीमती इंदू सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये महतारी वंदन योजना को महिलाओं के आर्थिक उन्नती के लिए संचालित सार्थक योजना बताया है।

    मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

    प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा

    सूरजपुर// मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बनने का गौरव श्री रामसेवक पैकरा पूर्व गृहमंत्री को प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि आज 23 दिसंबर को मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का प्रथम निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा और आजीवन सदस्य श्री ओमप्रकाश दुबे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। संवीक्षा के पश्चात श्री ओमप्रकाश दुबे ने अपना नाम वापस ले लिया जिसके परिणाम स्वरूप श्री रामसेवक पैकरा निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दी इसके साथ ही प्रदेश के साथ साथ सूरजपुर जिले व जिलेवासियों का सतत् विकास हो इसके लिए मां कुदरगढी से मनोकामना मंागी। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के अध्यक्ष बनने पर श्री रामसेवक पैकरा ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, विश्वास दिलाया कि लोक आस्था की देवी मां कुदरगढ़ी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्व सुविधा युक्त वातावरण का निर्माण किया जाएगा ताकि उनका दर्शन सुलभ व सफलतापूर्ण संपन्न हो। उन्होंने कहा ट्रस्ट मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनायेगा और उसका सफल क्रियान्वयन करेगा।
    विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने भी आज के दिन को महत्वपूर्ण क्षण बताया इसके साथ ही उन्होंने कहा मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के माध्यम से मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास होगा। ट्रस्ट मेला के पूर्व अध्यक्ष श्री भूवन भास्कर प्रताप ने भी पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा को नवीन अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। श्री बाबूलाल अग्रवाल ने अपनी प्रक्रिया प्रदर्शित करते हुए कहा कि आज ट्रस्ट ने पूर्ण आकार ले लिया है जिसे निसंदेह क्षेत्र का क्रमबद्ध विकास होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया उन्होंने कहा ट्रस्ट के पूर्ण होने पर योजनाबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं की इच्छा व आवश्यता अनुरूप मंदिर व उसके क्षेत्र का विकास होगा। जिसमें आगे भी प्रशासन का सहयोग रहेगा।
    इस दौरान ट्रस्ट के निर्वाचन की प्रक्रिया में श्री बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, आजीवन सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, समाजसेवी सुभाष गोयल, रामेश्वर प्रताप सिंह, ठाकुर राजवाड़े, बैगा रामकुमार बंछोर, राजेश महलवाला, प्रकाश दुबे, ओंकार पांडेय, प्रवेश गोयल, बलराम सोनी, राजेश तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, आशीष प्रताप सिंह, अजय तिवारी, सावन गोयल, शांतनु प्रताप सिंह, लोकेश गुर्जर, लाल संतोष सिंह, संस्कार अग्रवाल, शंभूदयाल अग्रवाल, प्रमोद जैन, शैलेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुनील साहू, रंजन सोनी, भोले अग्रवाल, अंशुल गोयल, अमन प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, दीपेंद्र सिंह चौहान, नेहा तिवारी, मुकेश अग्रवाल, शशांक प्रताप सिंह, हेमेंद्र गुर्जर, अभय प्रताप सिंह, विजय गुर्जर, अभय गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, आयुष गोयल सहित काफी संख्या में मां बागेश्वरी देवी लोक न्याय ट्रस्ट के आजीवन सदस्य ट्रस्टीगण उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन श्री के एम पाठक एवं आभार भैयाथान एसडीएम श्री सागर सिंह ने किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में जनपद सीईओ डॉ. नृपेन्द्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महतारी वंदन योजना की राशि से इंदू कर रही अपने बच्चों के सपने पूरे

    महतारी वंदन योजना की राशि से इंदू कर रही अपने बच्चों के सपने पूरे

    मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

    मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

    लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत बैच के हितग्राहियों व स्टाफ का कराया गया प्रकृति परीक्षण

    लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत बैच के हितग्राहियों व स्टाफ का कराया गया प्रकृति परीक्षण

    *महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े*

    *महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े*

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    *खाद्य विभाग द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त*

    मितानिनों के साथ हुए वाद विवाद पर जांच समिति गठित

    मितानिनों के साथ हुए वाद विवाद पर जांच समिति गठित