कृषक बंधुओं के धान का एक एक दाना खरीदना हमारा लक्ष्यः खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल
-छत्तीसगढ़ धान का कटोरा, इसे समृद्ध बनाने के लिए छत्तीसगढ शासन प्रतिबद्ध
-कार्यक्रम में कृषक बंधुओं ने साझा किया अपना अनुभव
सूरजपुर /14 नवंबर 2024/ छतीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का शुभारंभ आज से किया गया। जिसके तहत आज सूरजपुर जिले में भी इसकी शुरूआत हुई। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित देव नगर में धान खरीदी महापर्व शुभारंभ पर कृषक बंधुओं की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के प्रभारी व खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए थे। धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ विधि विधान से पूजन कर किया गया। केंद्र में किसानों द्वारा लाये गए धान की आर्द्रता का परीक्षण नमी मापक यंत्र में करने के पश्चात भार मापक यंत्र में धान का तोलन कर किसानों के धान की खरीदी की गई। इस अवसर पर अपना धान विक्रय करने आये किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी, इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने कृषक बंधुओं का स्वागत उन्हें माला पहनाकर किया। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित देव नगर में 06 किसान बंधु ने टोकन प्राप्त कर कुल 363.20 क्विंटल धान का विक्रय किया। कार्यक्रम में रामानुजनगर के 03 कृषक बंधु श्री सोहर सिंह, श्री जगदीश केवट व श्री हेमचंद प्रजापति के द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया जिसमें उन्होंने खरीफ वर्ष 2014-15 व 2015-16 में प्राप्त दो वर्ष के धान बोनस का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने जो भरोसा उनके मन में कायाम किया है उसे प्रभावित होकर इस बोनस राशि का उपयोग उनके द्वारा अपने कृषि को और उन्नत बनाने को किया ताकि उन्हें जिले के 11 धान उपार्जन केन्द्र में 28 टोकन अब तक किसान बंधुओं द्वारा प्राप्त किये गए है, जिसमें 26 ऑनलाइन व 02 ऑफलाइन मोड द्वारा प्राप्त किये गए है। जिले में कुल 54 धान उपार्जन केंद्र है। इसके साथ ही जिले में कुल 64626 पंजीकृत कृषक है और रकबा 85731.78 हेक्टर है।
जिला प्रभारी व खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने धान खरीदी महापर्व में उपस्थित
कृषक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अन्नदाता हमारे प्रदेश की आत्मा है, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले इसके लिए लिये शासन हमेशा ही तत्पर रही है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है, इसे समृद्ध करने के लिए छत्तीसगढ शासन लगातार सकारात्कम फैसले ले रहा है और आगे भी किसान के हित में विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की जायेगी। किसानों से उनकी उपज को खरीदने, ख़रीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समय सीमा में भुगतान पर हमने विशेष ध्यान दिया है। धान खरीदी में कृषक बंधुओं को किसी प्रकार से बाधा न आये इसके लिए उन्होंने मंच में उपस्थित संबंधित प्रशासनिक अमले को शासन की मंशानुरूप तय मानकों पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया और धान खरीदी की सतत निगरानी करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कृषक ग्रामीण, आमजन व मीडिया के साथियों से अपील की कि धान खरीदी से कोई भी पात्र किसान वंचित न हो इसके लिए सभी अपना सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी भी उपस्थित थे। उन्होंने धान खरीदी महापर्व की कृषक बंधुओं को बधाई दी और उपस्थित जनों से संबोधित करते हुए कहा कि ये फसल आपके मेहनत की उपज है। कृषक बंधुओं का उत्थान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि सभी किसान बंधु धान खरीदी के निर्धारित तिथि के पूर्व ही टोकन प्राप्त कर अपने धान का विक्रय सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने बिचौलियों के धान पर विशेष निगरानी रखने की बात कही ताकि पात्र किसान का हित प्रभावित न हो।
कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, जनपद उपाध्यक्षक श्री दीपक कुमार, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश महलवाला, श्री शशि तिवारी, श्री अजय गोयल, श्री अजय अग्रवाल, श्री कपिल पांडे, श्री राम विलास साहू, श्रीमती सीमा सिंह टेकाम, श्री थलेशवर साहू, श्री कौशल सिंह व श्री विजय राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधि, कृषक बंधु, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, एडीसनल एसपी श्री संतोष महतो, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत, उप संचालक कृषि सुश्री संपदा पैकरा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।