वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 23 एवं 24 अक्टूबर को कोरबा जिल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री देवांगन निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत बुधवार 23 अक्टूबर को कोरबा के दर्री रोड स्थित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में 11 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात श्री देवांगन दोपहर 12 बजे कोरबा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित आवास मेला और विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री देवांगन अपरान्ह 3 बजे से कोरबा के कलेक्टोरेट के नया सभाकक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय अधिकारी की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक प्रभारी मंत्री श्री अध्यक्षता में आयोजित जिला पुनर्वास एवं पुनर्व्यस्थापन समिति की बैठक में शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन रात्रि 8 बजे मोहन टाकिज जमनीपाली कोरबा में आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्योग मंत्री श्री देवांगन गुरूवार 24 अक्टूबर को सुबह 10.50 बजे कोरबा जिले के चारपारा कोहड़िया से सीएसईबी फुटबाल मैदान के लिए प्रस्थान कर वहां आयोजित 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। श्री देवांगन दोपहर 2.30 बजे अपने निज निवास चारपारा कोहड़िया से कार द्वारा रवाना होकर शाम 5.30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।