जिला चिकित्सालय सूरजपुर में श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य सेवाओं का ले सकते है लाभ
सूरजपुर/ जिला चिकित्सालय सूरजपुर में श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष स्वराज गुप्ता द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदाय की जा रही है। जिसके अंतर्गत लम्बी खासी एवं जुखाम, अस्थमा/दमा, खांसी में बलगम एवं खून, छाती में जकड़न, छाती में दर्द, टी.वी. के लक्षण जैसी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।
जीवन दीप समिति जिला चिकित्सालय सूरजपुर में बैठक संपन्न
सूरजपुर/कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति जिला चिकित्सालय सूरजपुर में बैठक संपन्न हुई। सिविल सर्जन के द्वारा जिसमें जिला चिकित्सालय में दी जा रही समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सी०जी०एम०एस०सी० द्वारा निर्माण किये गये जिला चिकित्सालय के शौचालय एवं सीवर लाइन के कार्य में लापरवाही से संबंधित नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला चिकित्सालय के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। जिला चिकित्सालय में कुछ प्राइवेट रूम की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। डामरीकरण रोड एवं स्टोर के कार्य को पूर्ण करने हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। पी०एम० रूम के सामने परिजनों के लिये शेड निर्माण, बैठक एवं पानी व्यवस्था कराये जाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया। एम०सी०एच० विंग अंडरग्राउंड वाटर टैंक सीपेज से संबंधित कार्य हेतु सी०जी०एम०एस०सी० को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिला चिकित्सालय के जनरेटर को ऑटोमेटिक पैनल को इंटरकनेक्ट किये जाने हेतु जीवन दीप समिति से करने हेतु निर्देशित किया गया। ड्रेनेज से संबंधित कार्य हेतु हाउसिंग बोर्ड को नगर पालिका से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। ऑक्सीजन प्लांट के मरम्मतीकरण हेतु राज्य से लिखित पत्र प्राप्त होने एवं ऑक्सीजन पर होने वाले व्यय का आंकलन कर उचित कार्यवाही करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया। जीवन दीप समिति के आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा की गई। जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट प्रबंधन स्टोर कक्ष में विद्युतीकरण एवं लिफ्ट निर्माण कार्य में विलम्ब से संबंधित नोटिस जारी करने हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। जिला चिकित्सालय में गार्डन डेवलपमेंट से संबंधित कार्य के आवश्यक कार्यवाही हेतु उद्यान विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एम०सी०एच० विंग जिला चिकित्सालय के फॉल सीलिंग मरम्मतीकरण कार्य को जीवन दीप समिति से करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदाय करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो । उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ./स.), कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपलन अभियंता छ.ग. विद्युत मंडल विभाग, कार्यपालन अभियंता सी०जी०एम०एस०सी० सरगुजा संभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आवासीय चिकित्सा अधिकारी, डॉ० गरिमा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ० कुलदीप द्विवेदी आयुष चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अस्पताल प्रबंधक, मेट्रन, नर्सिंग सिस्टर उपस्थित थे।